सुलतानपुर। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा है कि वह अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें। अपराध पर कार्रवाई को लेकर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा है कि अपराधियों को सजा दिलाने की प्राथमिकता रखते हुए अधिकारी अनुसंधान व अभियोजन की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरा कराएं। मुख्यमंत्री यह निर्देश बीते सोमवार को गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवाश्रम में जनता दर्शन के दौरान अधिकारियों को दे रहे थे।
लेकिन सुलतानपुर मे अपराधिक छवि के लोग पुलिस के साथ आंख मिचौली खेल रहे है। मामला है धम्मौर थाना क्षेत्र का, बीते बुधवार को लखनऊ से प्रकाशित एक हिंदी दैनिक अखबार के जिला संवाददाता मुख्यालय से अखबार के विज्ञापन का कलेक्शन कर अपने घर से ( आरडीह, पूरे मेहरबान) लौट रहे थे, तभी भाईं भादर मार्ग स्थित स्वतंत्रा संग्राम सेनानी प्रवेश द्वार के निकट ही आरडीह हयातपुर गांव निवासी विजय बहादुर यादव व चंदन यादव ने पत्रकार पर जानलेवा हमला बोल दिया जिसमे पत्रकार का दाहिना हाथ टूट गया और कलेक्शन किये गए धनराशि भी गायब कर रख लिए थे। किसी तरह जान बचाकर भागा पत्रकार अपने पराजनो को सूचित किया, सूचना पर पहुंचे परिजन घायल पत्रकार को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहा डाक्टर ने बताया कि हाथ फैक्चर है।
घटनाक्रम की सूचना मिलते ही जिले के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने घायल पत्रकार से बात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया था।
पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के आदेश के बावजूद धम्मौर पुलिस सवालो के घेरे मे
एक तरफ जिले के तेजतर्रार आईपीएस सोमेन वर्मा ने घायल पत्रकार से बात कर अपने मातहतो को निर्देशित भी किया गया, लेकिन धम्मौर पुलिस लूट के साथ मामूली धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर इति श्री कर लिया गया, अब सोचने वाली बात है कि कोई लूट करने की नियत से पहले आरती तो उतारेगा नही? वही पीड़ित पत्रकार के साथ हो रहा है लूट का मुकादम दर्ज हुई लेकिन मारपीट की नही, जबकि मेडिकल रिपोर्ट चीख चीख कर बता रही कि पीड़ित पत्रकार के हांथ मे फैक्टर है, फिर भी मुकदमे मे मारपीट नही दिख रही है, जबकि मेडिकल रिपोर्ट की एक कापी धम्मौर पुलिस के पास पीड़ित पत्रकार ने खुद पहुंचाया है। यहा तक कि पुलिस ने अभी तक जिला अस्पताल से मेडिकल रिपोर्ट तक लेना मुनासिब नही समझा।
सोमवार को एसपी सोमेन वर्मा से मिलेगा एक प्रतिनिधिमंडल
घटनाक्रम को लेकर व धम्मौर पुलिस की लचर कार्रवाई को लेकर सोमवार को पत्रकारो का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा से मुलाकात करेगा।