चित्रकला प्रतियोगिता हुई आयोजित
सिंहपुर अमेठी== कम्पोजिट विद्यालय रामपुर टढ़ेई मे राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभ अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ सर्वप्रथम मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण हुआ उसके बाद खेलकूद एवं एकता विषयों पर निबंध प्रतियोगिताएं हुई
1• खेल-कूद विद्यालय में उपलब्ध मैदान के अनुसार।
2.खेल-कूद एवं एकता विषयों पर निबन्ध प्रतियोगितायें।
3.वाद-विवाद प्रतियोगिता।
4.चित्रकला प्रतियोगिता।
5.योग / फिटनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया और
आयोजित कार्यक्रमों के फोटोग्राफ कार्यालय के ग्रुप पर उपलब्ध करायें गये इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री बबीता वर्मा, विकल्प श्रीवास्तव शिक्षक ,आकाश चंद्र, इंद्र प्रकाश शर्मा ,वर्मा रेना बहान एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ रहा।