विदेशों में भारतीय मिशनों ने पौधरोपण कर दिया प्रकृति के संरक्षण का संदेश

विदेशों में भारतीय मिशनों ने पौधरोपण कर दिया प्रकृति के संरक्षण का संदेश

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर विदेशों में स्थित भारतीय दूतावास और उच्चायोग की ओर से मंगलवार को ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ 2024 का शुभारंभ किया गया। ‘स्वच्छता ही सेवा’ और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत भारतीय मिशनों ने अपने आसपास साफ-सफाई बनाए रखने और समय-दर-समय पौधरोपण करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर भारतीय दूतावास और उच्चायोग में नियुक्त राजदूत और उच्चायुक्त के साथ ही मिशनों के अन्य सदस्यों और स्थानीय लोगों ने मिलकर दूतावास परिसर में पौधरोपण किया और पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने की शपथ ली।
दरअसल पीएम मोदी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून 2024 को ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का शुभारंभ किया गया था। हमारी धरती को बेहतर बनाने में योगदान देने एवं प्रकृति का संरक्षण करने और टिकाऊ जीवनशैली को अपनाने के लिए उनके आह्वान से प्रेरित होकर विदेशों में भारतीय मिशन भी इस अभियान में शामिल हो गए।
मॉरीशस स्थित भारतीय उच्चायोग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पौधरोपण की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा एक पेड़ मां के नाम’ के हिस्से के रूप में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने मॉरीशस के विदेश मंत्री मनीष गोबिन के साथ मिलकर मॉरीशस में भारतीय उच्चायोग के परिसर में पौधे लगाए।
नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश, मालदीव, म्यांमार, रूस, फ्रांस, ब्रिटेन, जर्मनी, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, सऊदी अरब, ओमान, दुबई, तुर्किए, कतर, इस्तांबुल, चिली, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, मिस्त्र, वियतनाम, अर्जेंटीना, सूरीनाम, थाईलैंड, अर्मेनिया एवं जॉर्जिया, मेडागास्कर एवं कोमोरोस, मिलान, इजरायल, डेनमार्क, कोलंबिया, अटलांटा, नाइजीरिया, नाइजर, अंगोला, क्यूबा, मेक्सिको, नामीबिया, तंजानिया, घाना, गुयाना, स्लोवाकिया, जाम्बिया, फिनलैंड, हांगकांग, बोत्सवाना, रवांडा, चेक गणराज्य और पेरू एवं बोलीविया जैसे बहुत से देशों में स्थित भारतीय मिशनों ने मंगलवार और बुधवार को पौधरोपण की तस्वीरें ‘एक्स’ पर साझा करते हुए लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।
(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)

0Shares

उत्तर प्रदेश की आवाज व भारत की हुंकार राष्ट्रीय द्विभाषी दैनिक समाचार पत्र - अमेठी सुमन पर आपका स्वागत है उत्तर प्रदेश से सम्बंधित सभी ख़बरों के लिए अभी सदस्यता लें चैनल को सब्सक्राइब करके। धन्यवाद |
सम्‍पादक - अंशुमान सिंह , मो0 - 9454872315

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया बैंक चेकिंग अभियान  दिनांक 18.09.2024

Wed Sep 18 , 2024
बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया बैंक चेकिंग अभियान  दिनांक 18.09.2024 आज दिनांक 18.09.2024 को पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री हरेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था व अपराधियों पर निगरानी के दृष्टिगत जनपद के […]

You May Like

Breaking News