अमेठी उप कृषि निदेशक डॉ0 लाल बहादुर यादव ने अवगत कराया है कि मुख्य विकास अधिकारी, अमेठी सान्या छाबड़ा की अध्यक्षता में 09 अगस्त 2023 को कृषि उद्यमी स्वावलम्बन (एग्रीजंक्शन) योजनान्तर्गत कृषि में स्नातक व परास्नातक शैक्षिक योग्यता रखने वाले कुल 37 आवेदनकर्ताओं द्वारा आवेदन किया गया था, जिसके क्रम में 33 आवेदनकर्ता स्क्रीनिंग समिति के समक्ष पात्र पाये गये है। उन्होंने बताया कि स्क्रीनिंग समिति के समक्ष पात्र पाये गये अभ्यर्थियों का 13 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ 29 अगस्त 2023 को मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में जनपद के बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान, गौरीगंज में प्रारम्भ किया गया एवं चयनित 33 आवेदनकर्ताओं में से 01 आवेदनकर्ता द्वारा प्रशिक्षण में प्रतिभाग नहीं किया गया तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम 12 सितम्बर 2023 को पूर्ण करने के पश्चात प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि एग्रीजंक्शन योजनान्तर्गत प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले 32 प्रशिक्षणार्थियों को शासन की मंशानुरूप योजना लागत रू0 6 लाख, ऋण सीमा रू0 5 लाख एवं प्रतिपूर्ति राशि रू0 1 लाख (योजना लागत का 17 प्रतिशत) ऋणी आवेदक द्वारा अभिदान किया जायेगा तथा ऋण की धनराशि 3 वर्ष ब्याज मुक्त (रू0 60000 बैंक इण्डेंट सब्सिडी के रूप में वर्तमान ब्याज दर में, बैंक ऋण स्वीकृति रू0 5 लाख से कम होने की दशा में अग्रिम ब्याज अनुदान तदनुसार अनुपातिक रूप से कम रहेगी) होगी, जिसे योजना के तहत बैंक को दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि एग्रीजंक्शन बिजनेस भवन का किराया 50 प्रतिश अधिकतम रू0 1000 प्रतिमाह की दर से प्रथम वर्ष दिया जायेगा एवं निवेशों पर निर्गत किये जाने वाले लाइसेन्सों की शुल्क की प्रतिपूर्ति योजना के तहत चयनित लाभार्थी को दिया जायेगा तथा प्रशिक्षित उद्यमी कृषि निवेश के आपूर्ति एवं अन्य क्रिया-कलापों के लिए अनुदान प्राप्त करने हेतु मान्य होंगे।