अमेठी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. जेपी सिंह ने अवगत कराया है कि प्रदेश में लम्पी स्किन डिजीज बीमारी के लक्षण कहीं-कहीं पाये जा रहे है जिसके लिए जनपद में लम्पी बीमारी के निगरानी एवं बचाव हेतु 13 टीमों का गठन करते हुए उक्त टीमों के द्वारा जिले के सीमावर्ती ग्रामों में सघन टीकाकरण अभियान भी चलाया जा रहा है। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि इसके साथ ही साथ समस्त पशुपालकों को लम्पी बीमारी के लक्षण पाये जाने पर क्या करें, क्या न करें? का सुझाव पशु चिकित्सालयों/पशु सेवा केन्द्रों एवं विकास खण्ड मुख्यालयों पर चस्पा कराया जा रहा है तथा जनपद का विभागीय टोल फ्री नं0-7392002118 उपलब्ध कराया गया है।
*जिला सूचना कार्यालय अमेठी द्वारा जारी।*