कार व बाइक कि भिड़ंत मे दो घायल, रिफर
जगदीशपुर अमेठी। घर से किसी काम से जा रहे दो बाइक सवार युवकों कि अज्ञात कार से भिड़ंत हो जाने के चलते घायल हो गए, दोनों घायलों कों इलाज के अस्पताल मे भर्ती कराने पर हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रिफर किया है,
भाले सुल्तान थाना क्षेत्र के कांजस गांव के निकट अंश पुत्र कुम्भराज व विकास पुत्र राजकरन निवासी मठा भूसुंडा बाइक पर सवार होकर किसी काम के लिए जा रहे थे कि अज्ञात कार से भिड़ंत हो जाने के चलते बाइक सवार अंश व विकास गंभीर रूप से घायल हो गए, स्थानीय लोगों कि मद्त से घायलों कों इलाज के लिए सी एच सी मे भर्ती कराया गया, जहाँ हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रिफर कर दिया, इस संबंध मे थाना अध्यक्ष तनुज पाल ने बताया कि घटना कि सूचना मिली है तहरीर मिलने आगे कि कार्यवाही कि जाएगी।