जियापुर गौसिया क्रिकेट कप पर आरिफ एलेवन कठौरा का कब्जा
पवन कुमार मौर्य
इन्हौना।सिंहपुर विकास खण्ड के जियापुर में चल रही गौसिया क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का फाइनल मैच बुधवार को गौसिया क्रिकेट क्लब जियापुर और आरिफ एलेवन के बीच खेला गया।जिसमें आरिफ एलेवन कठौरा की टीम ने टॉस जीता कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।जिसके बाद गौसिया क्रिकेट क्लब जियापुर की टीम ने कप्तान अशरफ खान के नेतृत्व में 14 ओवरों में ऑल आउट होकर 122 रन बनाए।वही आमिर एलेवन कठौरा ने 13 ओवर में चार विकेट खोकर 123 रन बना कर जीत दर्ज की।मुख्य अतिथि जियापुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजमल ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।इस मौके पर शाजिद रजा,मो अजहर सिद्दीकी,आमिर खान फौजी,समीर,तसलीम,फिरोज, संजय,अमन,राशिद,शमीम, अनस,मोनिस,सहित सैकड़ों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी दर्शक मौजूद रहे।