नया थाना बनते ही पुलिस को चुनौती दे रहे चोर
ताबडतोड चोरियों से मचा हडकंप
मकसूद अहमद
गौरीगंज अमेठी ।नव वर्ष के तीन दिन पूर्व चौकी वारिसगंज जो नया थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक के नाम से संचालित होते ही क्षेत्र में शातिर चोर ताबडतोड चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं जिससे क्षेत्रवासियों में दहशत व्याप्त होकर हडकंप मच गया है ।
थाना क्षेत्र भाले सुल्तान शहीद स्मारक जिसका उद्घाटन 28 दिसंबर 2023 को अमेठी सासंद द्वारा संपन्न हुआ था जहां उद्घाटन के पूर्व बीती रात को अज्ञात चोरो ने वारिसगंज बाजार में ही चार दुकानों का ताला तोड़कर उसमें मौजूद सारा सामान लेकर फरार हो गए थे।वहीं उद्घाटन के दूसरे ही दिन 29 दिसंबर की बीती रात खौपुर मजरे माहेमऊ निवासी रजकला व नज्जू निवासी दौलतपुर लोनहट के मकान में कुंडी खोल कर अज्ञात चोर बकरी लेकर रफू चक्कर हो गए। वहीं 30 दिसंबर को पुन: शातिर चोरो ने धावा बोलकर पूरे पंछी पासी निवासी रामसेवक मजरे टांडा (वारिसगंज) के मकान की दीवार फांदकर चोरो ने दस हजार नगदी व सोने चांदी के जेवरात समेत लाखों का सामान लेकर चंपत हो गए ।समस्त घटनाओं की तहरीर भुक्तभोगियों द्वारा थाने मे देकर कार्यवाई की मांग की। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि घटनाओं की तहरीर मिली है जांच पड़ताल की जा रही है जल्द ही चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा ।